क्रिप्टो करेंसी वॉलेट से जुड़े ज्वलंत प्रश्न
इस पोस्ट में क्रिप्टो करेंसी वॉलेट से जुड़ कुछ समान्य प्रश्न और उत्तर सरल भाषा में लिखे गए हैं.
प्र. 1) जब तकनीक जगत में पहले सें ही ढेर सारे क्रिप्टो वॉलेट विद्यमान है तो हार्डवेयर क्रिप्टो वॉलेट की जरूररत क्यूँ पड़ी ?
उ. – सॉफ़्टवेयर वॉलेट ऑनलाइन सेवाओं और/या केंद्रीकृत थर्ड पार्टी प्रोवाइडर से जुड़े सुरक्षा के जोखिमों के प्रति वल्नेरेबल साबित हुए हैं .हार्ड वेयर वॉलेट एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करते हैं.
प्र. 2) तकनीकी रूप से क्रिप्टो एसेट्स, क्रिप्टो वॉलेट में किस प्रकार स्टोर होते हैं ?
उ.- क्रिप्टो एसेट्स क्रिप्टो वॉलेट में स्टोर नहीं किया जाता है. एसेट्स एक ब्लॉकचेन पर मौजूद होते हैं. वॉलेट सॉफ़्टवेयर उस ब्लॉकचैन पर विद्यमान क्रिप्टो एसेट्स के साथ इंटर एक्ट करने की अनुमति देता है। वॉलेट स्वयं एड्रेस स्टोर करता है और उनके मालिकों को क्रिप्टो एसेट्स कहीं और स्थानांतरित करने की अनुमति देता है.
प्र. 3) क्या क्रिप्टो वॉलेट में सभी क्रिप्टो एसेट्स के लिए एक ही एड्रेस होता है जिस पर सभी क्रिप्टो एसेट्स को भेज सकते है एवं प्राप्त कर सकते हैं ?
उ.- नहीं, क्रिप्टो वॉलेट में सभी क्रिप्टो एसेट्स के लिए अलग अलग एड्रेस होता है. क्रिप्टो एसेट्स लेनदेन करते समय हमेशा सुनिश्चित करें कि आप उसी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी के वॉलेट एड्रेस पर भेज रहे हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप बिटकॉइन (बीटीसी) को बिटकॉइन कैश (बीसीएच) पते पर भेजते हैं, तो वे फंड हमेशा के लिए खो जाएंगे.
प्र. 4) माना कि आप एक क्रिप्टो एसेट ईटीएच रिसीव करना चाहते हैं तो आपने डिपॉजिट एड्रेस के रूप में erc 20 फॉर्मेट चुना . वहीं दूसरी ओर से यूजर द्वारा भेजने के दौरान eth के लिए बीईपी20 चुना गया. क्या आप क्रिप्टो एसेट प्राप्त कर पाएंगे ?
उ.- ERC20, BEP20, BEP2 आदि टोकन स्टेंडर्ड हैं कोई भी क्रिप्टो एसेट भेजने या प्राप्त करने के लिए दोनों यूजर के क्रिप्टो एसेट तो एक जैसे हो ही , साथ में नेटवर्क का फॉर्मेट भी मैच किया जाना आवश्यक है.
प्र. 5) यदि आपका कोल्ड वॉलेट चोरी हो जाता है तो क्या एसेट भी उसके साथ ही चला जाएगा ?
उ.- कोल्ड वॉलेट खो जाये या चोरी हो जाये या क्षतिग्रस्त हो जाये तो भी आपके एसेट सुरक्षित हैं (जब तक कि आपने अपनी प्राइवेट की एवं नेमोनिक की को सुरक्षित रखा हुआ हो )। डिवाइस केवल “एक्सेस कोड” को स्टोर करता है।
contd...